भारत की लगातार दूसरी जीत, इंग्लैंड को भी हराया

जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप में मेजबान भारत ने अपना विजयी क्रम जारी रखते हुए अपना दूसरा मैच भी जीत लिया है. अपने दूसरे मैच में भारत ने इंग्लैंड को 5-3 से हर दिया.

मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में खेले गए पूल-डी के मैच में भारत की ओर से परविंदर सिंह, अरमान कुरैशी, हरमनप्रीत सिंह, सिमरनजीत सिंह और वरुण कुमार ने गोल किए. इस जीत से भारत छह अंकों के साथ अपने ग्रुप में शीर्ष पर पहुँच गया है.

गौरतलब है कि भारत ने अपने पहले मैच में कनाडा को 4-0 से हराया था. मैच में भारत की ओर से 24वें मिनट में परविंदर सिंह ने, 35वें मिनट में अरमान ने, दूसरे हाफ के शुरुआत में हरमनप्रीत ने और 46वें मिनट में सिमरनजीत ने गोआल किया. जबकि इंग्लैंड की ओर से 10वें मिनट में जैक ली और 63वें मिनट में विल कालनन ने गोल किया.

जूनियर वर्ल्ड कप हॉकी में भारत ने कनाड़ा को हराया

अब शायद आप पाकिस्तान को भारत से हारते हुए कभी नही देख पाएंगे

Related News