घाटे के कारण बिका होटल ताज बॉस्टन

इन्डियन होटल्स कम्पनी यानी आईएचसी ने मंदी के कारण घाटे में चल रहे अपने होटल ताज बॉस्टन को बेच दिया. घाटे से बचने तथा कर्जों से मुक्ति पाने के लिए यह निर्णय लिया गया. ताज बॉस्टन की बिक्री साढ़े 12 करोड़ डॉलर में हुई है. आईएचसी के अनुसार बिक्री से मिली राशि का इस्तेमाल बकाया चुकाने के लिए किया जाएगा.

इससे आईएचसी को जल्द अपने कर्जों से राहत मिल सकती है. गौरतलब है कि आईएचसी ने वर्ष 2006 में ताज बॉस्टन को खरीदा था, लेकिन ग्लोबल मंदी की वजह से इस होटल का प्रदर्शन उम्मीदों के अनुरुप नहीं रहा.

वर्ष 2015-16 में ताज बॉस्टन का घाटा बढ़कर 730 लाख डॉलर तक पहुंच गया था. इस प्रॉपर्टी से होने वाली आय में भी इस साल करीब 1.25 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई थी. ऐसे में घाटे से बचने के लिए आईएचसी ने इसे बेच दिया .

Related News