भारतीय हॉकी टीम पहली बार जाएगी कनाडा दौरे पर

मॉण्ट्रियल : आने वाले महीने में पहली बार उत्तर अमेरिकी देश कनाडा के दौरे पर भारतीय आइस हॉकी टीम को जाने का मौका मिलेगा. और कनाडा दौरे पर  भारतीय आइस हॉकी टीम ब्राम्पटन बीस्ट क्लब से मुकाबला करेगी। कनाडा के लीग टूर्नामेंट नेशनल हॉकी लीग (NHL) के क्लब मॉण्ट्रियल कनाडियंस से संबद्ध ब्राम्पटन बीस्ट दूसरे दर्जे के लीग टूर्नामेंट ईस्ट कोस्ट हॉकी लीग (ECHL) में खेलती है।

वही भारतीय टीम ब्राम्पटन बीस्ट टीम से अगले महीने 9 अक्टूबर को पॉवरेड सेंटर में खेलेगी। ब्राम्पटन बीस्ट के अध्यक्ष और महाप्रबंधक कैरी काप्लान ने संभावना जताई है की इस होने वाले दौरे से भारत में आईस हॉकी की लोकप्रियता बढ़ाने में मदद मिलेगी।

काप्लान ने कहा की , "हम भारतीय आईस हॉकी को लोकप्रिय बनाना चाहते हैं। और हॉकी को उच्च स्तर पर ले जाने का प्रयास कर रहे है. वही अगले महीन यानि कि नौ अक्टूबर को भारत और ब्राम्प्टन बीस्ट के बीच होने वाले मैच से भारत में आईएस हॉकी की लोकप्रियता और भी बढ़ेगी।" 22 सदस्यीय भारतीय आईस हॉक टीम में सबसे ज्यादा खिलाड़ी सेना और अर्धसैनिक बल भारत-तिब्बत सीमा पुलिस से हैं।

Related News