चीन को सबक सिखा रहे भारतीय, बाजार में गिरी चाईना माल की डिमांड

नई दिल्ली : भारतभर में विभिन्न स्थानों ने चीन के सामान के विक्रय का बहिष्कार किया है। लोग विरोध कर रहे हैं और कह रहे हैं कि वे अब चीन में निर्मित सामान नहीं खरीदेंगे। इस दौरान चीन का जमकर विरोध हो रहा है। ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि चीन पाकिस्तान का साथ दे रहा है। हाल ही में रायपुर में महिला संगठन विशेष मुहिम में लगी हैं। वे लोगों से चीन का सामान न खरीदने की आपील कर रही हैं।

महिलाओं द्वारा चीन के सामान का बहिष्कार किया जा रहा है। दूसरी ओर बाजार का अनुमान लगाते हुए चीन ने अपने माल पर मेड इन चाइना की बजाय मेड इन पीआरसी अर्थात् पीपल रिपब्लिक आॅफ चाइना लिख दिया है। चीन भी भारतीय बाजार में अपना माल न खपने से घबरा रहा है और इस तरह का बदलाव उसने किया है लेकिन फिर भी लोग उन सभी गुड्स को नकार रहे हैं जो चीन में बना हुआ हो।

छत्तीसगढ़ में महिला संगठनों ने चाइनीज सामान का बहिष्कार भी किया। इस मामले में विशेष मुहिम भी छेड़ी गई। इन महिलाओं द्वारा हर घर में जाकर लोगों से अपील की जा रही है कि वे स्वदेश निर्मित सामान को खरीदें। जिससे चीन को सबक सिखाया जा सके।

चीन में 2020 तक हो जाऐंगे 24 करोड़ लोग बुजुर्ग

OMG : मालिक ने अपने कुत्ते को किये 8 आईफोन गिफ्ट

Related News