फेसबुक की खामियां बताने में भारत नंबर 1 पर

भारत में फेसबुक यूजर्स बहुत ज्यादा है. भारत में कुछ लोग ऐसे भी है जो सिर्फ अपने टाइम पास के लिए फेसबुक का इस्तेमाल नही करते है वे फेसबुक की खामियों को बताने के लिए भी फेसबुक का इस्तेमाल करते है. जो यूजर्स इसमें बग ढूंढते है उन्हें बड़ी टेक कंपनियां रिवॉर्ड भी देती है. फेसबुक में खामियां निकालने के लिए भारतीयों का नाम सबसे पहले लिया जाता है.

फेसबुक में कमिया निकालने के लिए भारतीय हैकर्स को अभी तक 4.48 करोड़ रुपये इनाम दिए गए है. बग बताने के लिए 127 देशो में भारत का नाम सबसे पहले लिया जाता है. फेसबुक में बग के हिसाब से कैसा रिस्क हो सकता है उसके हिसाब से पैसे दिए जाते है. बग को उसके रिस्क के साथ रिपोर्ट कर सकते है.

बग की वजह से कम्पनी को नुकसान हो सकता है इसलिए फेसबुक इसकी अच्छे से जाँच करती है. अभी कुछ समय पहले बंगलुरु के एक व्यक्ति आनंद प्रकाश ने फेसबुक की कमी को बताया है. यह कमी बताने के लिए आनंद प्रकाश को लगभग 10 लाख रुपये भी दिए गए है.

Related News