भारतीय विदेशी मुद्रा भंडार 350 अरब करोड़ पार

29 मई को समाप्त हुए सप्ताह के दौरान देश का विदेशी मुद्रा भंडार 91.75 करोड़ डॉलर बढ़कर 352.474 अरब डॉलर हो गया। भारतीय रिजर्व बैंक ,RBI के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियों में बढ़ोत्तरी से इसमें काफी मदद मिली। ज्ञात हो की इससे पहले के सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 2.31 अरब डॉलर घट गया था और 351.557 अरब डॉलर रह गया था,मई 2015 में विदेशी मुद्रा भंडार ने 353.876 अरब डॉलर के उच्चतम आंकड़े पर पाहुच गया था।

2 जून को घोषित दूसरी द्विमासिक मौद्रिक समीक्षा नीति में RBI गवर्नर रघुराम राजन ने कहा था कि विदेशी मुद्रा भंडार 350 अरब डॉलर के आसपास बना हुआ है, जिससे विदेशी बाजारों में उतार-चढ़ाव की स्थिति में मजबूती मिलती है।

Related News