लड़कियों ने किया हिंदी-इंग्लिश गानों पर डब्समैश डांस, देखिये विडियो

सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल होते रहते हैं आये दिन। हर दिन किसी ना किसी को लेकर विडियो बनाये जाते हैं। ऐसे विडियो आजकल पसन्द भी किये जाते हैं और कई सारे व्यूज भी मिलते और शेयर भी। अगर बात करें डांस की तो लड़कियों के बहुत से ऐसे विडियो है जो जिनमे वो डांस करती है और इन्हें यूट्यूब पर अपलोड कर दिया जाता है।

ऐसा ही विडियो ये भी जो हम लेकर आये हैं। ऐसे में डांस तो ठीक है और लेकिन इसी के साथ साथ डब्समैश का खुमार भी लोगों पर चढ़ा हुआ है। किसी भी फिल्म का गाना हो या फिर उसके डायलॉग सोशल साइट्स पर कोई ना कोई ऐसा मिल ही जाता है ,ऐसा ही है ये विडियो भी जो डब्समैश से भरा हुआ है। तो चलिए देखते हैं ये विडियो।

Video : दुबई की लड़की ने किया कार में किया सूफी गाने पर डांस, हो रहा है वायरल

उमंग फेस्टिवल में मॉडल नोरा फतेही ने लगाए जमकर ठुमके, देखें फोटोज

 

Related News