वेस्टइंडीज का दौरा करेगी भारतीय क्रिकेट टीम

नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम जुलाई-अगस्त महीने में 4 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने के लिए वेस्टइंडीज जाएगी. दोनों टीमों के बीच 2014 के बाद कोई सीरीज आयोजित नहीं हुई थी.वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने इसके लिए भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) को धन्यवाद दिया है.

वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड (WICB) के प्रेसिडेंट डेव कैमरन ने कहा की 2014 में वेस्टइंडीज के अधूरे भारतीय दौरे के बाद अब सारे मतभेद ख़त्म हो गए हैं. उन्होंने दोबारा संबंध सुधारने के लिए BCCI को धन्यवाद दिया.

वहीँ BCCI सचिव अनुराग ठाकुर ने कहा कि उन्हें वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड के साथ दोबारा रिश्ते सुधरने को लेकर खुशी है. उन्होंने कहा कि क्रिकेट के विकास में वेस्टइंडीज की टीम का भी बहुत बड़ा योगदान है. इस टूर से भारतीय और कैरिबाई टीम के फैन्स को भी खुशी होगी.

Related News