India vs South Africa : इंडिया टीम की स्थिति गंभीर, टीम पर बना दबाब

मोहाली /पंजाब : भारतीय क्रिकेट टीम ने पंजाब क्रिकेट संघ (PCA) मैदान पर दक्षिण अफ्रीका के साथ गुरुवार को चल रहे पहले टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. भारतीय टीम का पहला विकेट शिखर धवन के रूप में गिरा. शिखर धवन बल्लेबाजी करने उतरे और बिना खाता खोले वापस लौट गए. इसके बाद भारतीय टीम का दूसरा विकेट पुजारा के रूप में गिरा उन्होंने थोड़ी देर अच्छा प्रदर्शन किया और पारी को संभालते हुए 31 रन बनाकर आउट हो गए. 

पुजारा के आउट होने के बाद मैदान में उतरे विराट कोहली लेकिन उन्होंने भी मात्र 1 रन बनाकर पवेलियन का रास्ता नापा. विराट कोहली के लिए आज का दिन बहुत खास है उनका आज 27 वां जन्मदिन है, लेकिन आज भी वे दुर्भाग्य से अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाये. लेकिन ओपनर बल्लेबाज मुरली विजय ने बेहतरीन प्रदर्शन करके 75(136) रन बनाये लेकिन साइमन हार्मर के हाथो आउट हो गए. 

वहीं रहाणे ने भी अपने बल्ले का दम नहीं  दिखा पाये. अजिंक्य रहाणे ने 15(48) रन बनाये और आउट हो गए. भारतीय टीम का प्रदर्शन काफी धीमा चल रहा है. मेहमान टीम ने भारतीय बल्लेबाजों के रनों पर अंकुश लगाने में काफी सफल साबित होते जा रही है. आधी से ज्यादा भारतीय टीम पवेलियन लौट गई है फिलहाल पिच पर  रविन्द्र जडेजा और आर अश्विन खेल रहे है . भारतीय टीम पर अब दबाब बन गया है. मेहमान टीम मैदान में बेहद खुश नजर आ रही है. अब देखना यह है की भारतीय टीम सामने वाली टीम को कितने रनों का लक्ष्य देती है.

भारतीय टीम का स्कोर-175/7 (58.2 ओवर) है.

टीमें :-  भारत : विराट कोहली (कप्तान), रविचंद्रन अश्विन, शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, अमित मिश्रा, चेतेश्वर पुजारा, रिद्धिमान साहा, मुरली विजय, उमेश यादव, वरुण एरॉन, रवींद्र जडेजा। 

दक्षिण अफ्रीका : हाशिम अमला (कप्तान), अब्राहम डिविलियर्स, ज्यां पॉल ड्यूमिनी, फाफ दू प्लेसिस, वेरनान फिलेंडर, डीन एल्गर, स्टीयान वान जिल, इमरान ताहिर, कागिसू रबाडा, डेन विलास, साइमन हार्मर।

Related News