ऑटिस्टिक बेटे के कारण मां-बाप पर मुकदमा

वॉशिंगटन : अमेरिका के कैलिफोर्निया राज्य में एक भारतीय जोड़े को अपने ऑटिज्म से ग्रस्त बच्चे को लेकर मुकदमे की मार झेलना पड़ा रहा है । इस जोड़े पर आरोप लगाया गया है कि उनके ऑटिस्टिक बेटे के बर्ताव के कारण आस-पड़ोस के लोगों को परेशानी आ रही है। मीडिया रिपोर्टों के हवाले से कहा गया है कि विद्युत गोपाल और पारुल अग्रवाल पर यह मुकदमा उनके दो पड़ोसियों ने किया है।

अमेरिका की सिलिकन वैली में काम करने वाले इस जोड़े को सनीवेल में अपना घर तक छोड़ना पड़ा है। जानकारी के मुताबिक विद्युत और पारुल 7 वर्षो से यहां रह रहे थे। सिलिकन वैली की एक कंपनी में एक इंजिनियर के तौर पर काम करने वाले विद्युत ने बताया, 'यह सब हमारे लिए बेहद तकली दायक रहा है। हम इससे उबरने की कोशिश कर रहे हैं। विद्युत के पड़ोसियों की शिकायत है कि उनका बेटा बच्चों के बाल खींचता है।

Related News