स्वाइप ने लांच किया सस्ता स्मार्टफोन Swipe Konnect 4G

हाल में भारत की स्टार्टअप कंपनी स्वाइप टेक्नोलॉजीज ने हाल ही में एक सस्ता और शानदार स्मार्टफोन पेश किया है. स्वाइप ने स्वाइप कोन्नेक्ट 4जी (Swipe Konnect 4G) स्मार्टफोन को भारत में लांच कर दिया है. कंपनी ने इसकी कीमत 2799 रुपए बताई है. इसका रजिस्ट्रेशन शुरू हो चूका है. वही इस स्मार्टफोन की खरीदी पर शोपकलूस 500 ग्राहकों को फोन पर 200 रुपए की छूट का ऑफर देगी. 

इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन की बात करे तो इसमें  4 इंच की (1280 x 720) पिक्सल रिजॉल्यूशन वाली डिस्प्ले दी गयी है. इसके साथ ही इसमें 1.5 GHz क्वॉड-कोर प्रोसेसर, 12 एम.बी. रैम, 4 जी.बी. इनबिल्ट स्टोरेज दी गयी है. इसके अलावा स्वाइप कोन्नेक्ट 4जी (Swipe Konnect 4G) स्मार्टफोन में एलईडी फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल का रियर और  सेल्फी के शौकीनों के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.

पावर बैकअप के लिए इसमें शानदार बैटरी के साथ  ड्यूल सिम, 4जी VoLTE, जी.पी.एस., वाई फाई., ब्लूटूथ, माइक्रो यू.एस.बी पोर्ट और एफएम रेडियो आदि फीचर्स दिए गए है.

आया स्वैप कंपनी का 4GB रैम वाला फ़ोन, कीमत 10000 रुपये जाने...

फिंगर स्‍वाइप से चार्ज होगी अब आपके स्मार्टफोन की बैटरी

Related News