ब्रिटेन में बढ़ रहा भारतीय कम्पनियो का निवेश

जहाँ एक तरफ मेक इन इंडिया के तहत देश में निवेश को बढ़ते हुए देखा जा रहा है तो वहीँ यह भी देखने को मिल रहा है कि ब्रिटेन में भारतीय कंपनियों के निवेश में बढ़ोतरी हो रही है. हाल ही में यह बात सामने आई है कि ब्रिटेन में भारतीय कम्पनियो का निवेश वर्ष 2015 के दौरान 65 फीसदी तक मजबूत हुआ है. और इसके साथ ही अमेरिका और फ्रांस के बाद अब भारत इस देश में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश का तीसरा सबसे बड़ा स्रोत बन चूका है.

हाल ही में जारी की गई एक रिपोर्ट के माध्यम से यह बात सामने आई है. रिपोर्ट में ही यह भी बताया जा रहा है कि यहाँ बहुत तेजी से आगे बढ़ रही भारतीय कम्पनियो की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. और एक साल पहले यानि 36 की तुलना में यह संख्या अब 62 पर पहुँच गई है.

इस रिपोर्ट में ऐसी कम्पनियो को जोड़ा गया है जिनका बिज़नेस 10 फीसदी की दर से भी अधिक की तेजी से आगे बढ़ा है. इसके साथ ही यह भी कहा जा रहा है की इस तीव्र वृद्धि वाली भारतीय कंपनियों की सूची में कम्पनियो का कुल कारोबार वर्ष 2015 के दौरान 26 अरब पाउंड पर पहुँच गया है जोकि वर्ष 2014 के दौरान 22 अरब पाउंड पर देखा गया था.

Related News