पाकिस्तान में नहीं दिखाई देंगे अब भारतीय चैनल

नई दिल्ली : पाकिस्तान में अब भारतीय टीवी चैनलों का प्रसारण नहीं दिखाई देगा, क्योंकि पाकिस्तानी सरकार ने शनिवार के दिन इन टीवी चैनलों के प्रसारण पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है। पाक सरकार ने आॅपरेटरों से यह कहा है कि आदेश के बाद भी यदि चैनल का प्रसारण करने की शिकायत मिलती है तो संबंधित के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी।

गौरतलब है कि पाकिस्तान में भारतीय टीवी चैनलों का प्रसारण होता है और वहां इन चैनलों के दर्शकों की संख्या भी बहुत अधिक है। पाकिस्तान तथा भारत के बीच उपजे तनाव के बाद पाकिस्तान ने यह निर्णय लिया है। दरअसल भारत में भी पाकिस्तानी फिल्मी कलाकारों को प्रतिबंधित करने की मांग उठ रही है, संभवतः इसके चलते ही पाकिस्तान ने भी भारतीय टीवी चैनलों को प्रतिबंधित करने का ऐलान किया है।

पाक कलाकारों पर बैन लगा

इधर भारत के फिल्म निर्माताओं के संगठन इंडियन मोशन पिक्चर्स प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन ने पाकिस्तानी कलाकारों को फिल्मों में काम करने से रोक दिया है। इस मामले में शनिवार को संस्था की साधारण सभा में सर्वानुमति से प्रस्ताव पारित कर दिया गया।

Related News