भारतीय गेंदबाजों में कौशल और अनुशासन नहीं है : जैफ थामसन

मुंबई : आस्ट्रेलिया के पूर्व शानदार तेज गति के गेंदबाज जैफ थामसन मानते है की भारतीय टीम के वर्तमान के तेज गेंदबाजों में कौशल और अनुशासन नहीं है। पूर्व गेंदबाज जैफ थामसन के अनुसार यह कमी 2014-2015 सत्र में भारतीय टीम के आस्ट्रेलिया के दौरे के दौरान सामने आई थी। 

गेंदबाज जैफ थामसन ने यह बात सोमवार को संवाददाताओं को कही है. गेंदबाज जैफ थामसन ने कहा की  "तेज गेंदबाजों में कौशल और अनुशासन नहीं है। उन्होंने कहा की सिर्फ बल्लेबाजी के दम पर मैच को नहीं जीता जाता है। टीम में गेंदबाजी भी अच्छी होनी चाहिए और गेंदबाजों में कौशल और अनुशासन भी होना चाहिए।

Related News