रियो ओलिंपिक में भारतीय बैडमिंटन टीम जीत से करना चाहेगी आगाज

भारतीय बैडमिंटन दल ब्राजील की मेजबानी में खेले जा रहे ओलम्पिक खेलों के छठे दिन गुरुवार को अपने अभियान की शुरुआत करने उतरेगा. पूरे देश को उनसे पदक की उम्मीद है और वह भी चाहेंगे की इस बार लंदन ओलम्पिक में मिली सफलता को न सिर्फ दोहराया जाए बल्कि उसमें इजाफा भी किया जाए. रियो सेंटर के चौथे पवेलियन में भारतीय खिलाड़ी अपनी किस्तम अजमाएंगे. इस बार भारत के सात बैडमिंटन खिलाड़ी ओलम्पिक में हिस्सा ले रहे हैं.

लंदन ओलम्पिक-2012 में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली देश की नंबर वन शटलर सायना नेहवाल और विश्व चैम्पियनशिप में दो बार ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम कर चुकीं पी. वी. सिन्धु ने महिला एकल के लिए क्वालीफाई किया है.

भारितीय बैडमिंटन किदाम्बी श्रीकांत ने पुरुषों की एकल स्पर्धा में जगह बनाई है. पुरुष युगल में मनु अत्री और बी. सुमीत रेड्डी पदक दिलाने की कोशिश करेंगे. वहीं एशियन चैम्पियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली ज्वाला गुट्टा और अश्विनी पोनप्पा महिला युगल में भारत की तरफ से दावेदारी पेश करेंगी.

Related News