भारतीय सेना ने की 290 किमी मारक क्षमता वाली मिसाइल का सफल परीक्षण

नई दिल्ली : भारतीय सेना ने एक नई ब्रम्होस मिसाइल का परीक्षण किया है। 290 कलोमीटर मारक क्षमता वाली इस मिसाइल का परीक्षण शनिवार को राजस्थान के पोकरण फील्ड फायरिंग में किया गया। परीक्षण के दौरान कई बड़े ऑफिसर भी मौजूद रहे। पिछले रविवार को भी नेवी के आईएनएस कोच्चि से पहली बार सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण हुआ था।

ब्रम्होस एयरस्पेस के चीफ सुधीर मिश्रा ने बताया कि मिसाइल को मोबाइल ऑटोनोमस लॉन्चर (MAL) से लॉन्च किया गया। मौजूदा समय में ब्रम्होस इंडियन आर्मी का सबसे ताकतवर हथियार है। यह डीआरडीओ और रुसी तकनीक से बनाई गई है।

यह अपने साथ 300 किलो तक का विस्फोटक ले जा सकती है। यह समुद्र और हवाई दोनो ओर से हमले करने में सक्षम है। फिलहाल भारतीय सेना के पास 3 ब्रम्होस है। इसकी स्पीड 2.8 मैक है।

Related News