जानवरों के प्रति क्रूरता बंद करे आर्मी, रक्षामंत्री

नई दिल्ली। भारतीय सेना में शामिल अनफिट जानवरों को अब नहीं मार पाएगी इंडियन आर्मी. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक भारत के रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर ने भारतीय सेना को पत्र लिखकर कहा है की वे अब सेना के बेड़े में शामिल बूढ़े और कमजोर हो चुके कुत्तों और घोड़ोंं को नही मारेगी व आगे कहा की सेना को इस प्रकार की क्रूरता को बंद करना चाहिए. इसके लिए संसद में भी इसका मुद्दा उठा था व पर्रिकर ने कहा था की हम जल्द ही इसके लिए महत्वपूर्ण कदम उठाएंगे. बता दे की भारतीय सेना युद्ध में प्रयोग किए जाने वाले कुत्तों और घोड़ों के अनफिट हो जाने के बाद उन्हें मार देती है।

जो की अब नही किया जाएगा इसके लिए जानवरो के हितो के लिए कार्य करने वाली एक संस्था ने भी इसके खिलाफ आवाज उठाई थी. इस मामले में अमेरिका, रूस, ब्रिटेन और कुछ देशों की आर्मी जानवरों को मारने की बजाए उन्हें लोगों को सौंप देती है. इसके लिए मेनका गांधी ने भी इसके खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की थी. 

Related News