तेज हुए चंदू बाबूलाल चव्हाण के प्रयास

नई दिल्ली : भारत द्वारा पाकिस्तान की सीमा पर गलती से चले गए सैनिक चंदूबाबू चव्हाण को लेकर कहा गया है कि वह इस सैनिक को वापस लाने का प्रयास कर रहा ह। इस बारे में डीजीएमओ रणबीर सिंह ने पाकिस्तान के डीजीएमओ से चर्चा की है। उन्होंने कहा कि चंदू बाबू चव्हाण को वापस लाने का प्रयास तेज कर दिया गया है।

गौरतलब है कि चंदूबाबूलाल चव्हाण महाराष्ट्र के धुले जिले में रहने वाले हैं। वे 37 राष्ट्रीय राईफल के हैं और गुजरात में पोस्ट थे। भारत द्वारा एलओसी के पास की गई सर्जिकल स्ट्राईक के बाद गलती से पाकिस्तान की सीमा पर चले गए थे। ऐसे में उन्हें पाकिस्तानी सैनिकों ने पकड़ लिया। चंदू अभी पाकिस्तान की कैद में हैं। उन्हें छुड़वाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।

केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह चंदू के परिजन से मिल चुके हैं। सेना चंदू को लेकर प्रयास कर रही है। सेना चंदू को लेकर प्रयास कर रही है। तनाव के बीच चंदू को भारत वापस लाने का प्रयास किया जा रहा है। सैन्य अधिकारी इस मामले में चर्चारत हैं।

Related News