भारतीय सेना प्रमुख मनाने जा रहे नेपाल सेना दिवस

काठमांडू : नेपाल सेना दिवस के मौके पर उसमे भाग लेने के लिए भारतीय सेना प्रमुख बिपिन रावत सोमवार से तीन दिवसीय नेपाल यात्रा के लिए रवाना होंगे. भारतीय सेना प्रमुख बिपिन रावत को नेपाल सेना दिवस के मौके पर नेपाल सेना प्रमुख राजेंद्र छेत्री ने आमंत्रित किया है. हिमालयी राष्ट्र की स्थापना के 250 वर्ष पूरे हो जाने के मौके पर यह आयोजन किया जा रहा है.

नेपाल सेना दिवस के मौके पर भारतीय सेना प्रमुख बिपिन रावत को कार्यक्रम में विशिष्ट और विशेष अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया गया है और इस कार्यक्रम का आयोजन देश के एकीकरण के 250 साल पूरे होने के अवसर पर रखा गया है. आपको बता दें कि नेपाल की स्थापना दर्जनों छोटे-छोटे राज्यों को मिलाकर 1769 में गोरखा राजा नारायण शाह ने की थी.

इस अवसर के आयोजन के मौके पर नेपाल सेना की ओर से एक बयान जारी कर कहा गया कि - "लंबे समय से नेपाल सेना और भारतीय सेना के बीच करीबी और सौहार्दपूर्ण रिश्ता रहा है तथा खास मौके पर नेपाली और भारतीय सेना प्रमुखों को आमंत्रित करने की परंपरा रही है.'' भारतीय सेना प्रमुख सेना दिवस पर नेपाल में अपनी भागीदारी निभाएंगे.

जांबाज योद्धा कपिल कुंडू की अंतिम यात्रा पर सभी की आँखे हुई नम

BSF ने किया पाकिस्तानी चौकियों और तेल के डिपो को तबाह

देश कब तक पाक सैनिकों के हमलों को बर्दाश्त करेगा - शिवसेना

 

Related News