भारतीय सेना ने जश्न के साथ मनाया 68वां पैदल सेना दिवस

नई दिल्ली : जम्मू-कश्मीर से पाक घुसपैठियों को भागने के लिए श्रीनगर की सरजमीं पर सेना के कदम रखने की याद में मंगलवार को भारतीय सेना ने पारंपरिक रूप से और पूरे जश्न के साथ 68वां पैदल सेना दिवस मनाया। इस दौरान इंडिया गेट पर ‘अमर जवान ज्योति’ पर पुष्पांजलि अर्पित करने आयोजन रखा गया इसके बाद पारंपरिक रूप से पैदलसेना दिवस मनाया गया।

इस कार्यक्रम में भारतीय सेना के सेना प्रमुख दलबीर सिंह सुहाग, पूर्व के सैन्य योद्धाओं, पैदल सेना रेजीमेंट के कर्नल तथा मौजूदा अधिकारी ने भी हिस्सा लिया।

Related News