भारत ने टॉस जीता, जिम्बाब्वे को पहला झटका

टीम इंडिया और जिम्बाब्वे के बीच हरारे में आज हो रहे दूसरे वन डे मैच में भारत ने टॉस जीत लिया है और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. पहले मैच में भारत ने जिम्बाब्वे को 9 विकेट से हराया था. जिम्बाब्वे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अब तक 5.4 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 20 रन बना लिए है. भारतीय गेंदबाज बरिंदर सरन ने मसाकाद्जा को बुमराह के हाथों कैच करवाकर जिम्बाब्वे को पहला झटका दिया.

देखा जाय तो अब तक हुए दो सीरीज में भारत का पलड़ा भारी रहा है. भारत ने 2013 में 5-0 से और 2015 में 3-0 से क्लीन स्वीप कर जिम्बाब्वे को हराया था. इस बार धोनी फिर क्लीन स्वीप कर हैट्रिक बनाना चाहेंगे. पहले वन डे मैच में भारत ने जिम्बाब्वे को 9 विकेट से हराकर शानदार जीत हासिल की थी.

जिम्बाब्वे से मिले 169 रन बनाने के लक्ष्य को टीम इंडिया ने 42 .3 ओवरों में पा लिया था. के एल राहुल ने पदार्पण मैच में शानदार शतक लगाकर जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.

Related News