आॅस्ट्रेलिया से भारतीय महिला हाॅकी टीम की शर्मनाक हार

रियो ओलिंपिक में बुधवार की रात आॅस्ट्रेलिया और भारतीय महिला हाॅकी टीम के बीच मुकाबला हुआ । मैच में शुरूआती तौर से आॅस्ट्रेलिया की टीम ने भारत की टीम पर दबाब बनाये रखे। विरोधी टीम की खिलाड़ियों ने न केवल भारतीय टीम पर दबाब बनाये रखा वहीं एक के बाद एक दनादन  गोल भी कर दिये और भारत की टीम को बिल्कुल भी अपने पर हावी होने का मौका नहीं दिया। आॅस्ट्रेलिया की टीम को जितने भी पेनल्टी काॅर्नर के मौके मिले, टीम के खिलाड़ियों ने बगैर मौका गंवाये भारत के खिलाफ गोल दाग दिये। 

हालांकि भारतीय महिला हाॅकी टीम ने मैच के अंतिम समय तक मौका प्राप्त करने का प्रयास किया, लेकिन आॅस्ट्रेलिया की टीम चार गोल से लीड कर ली थी तो भारत की टीम मौका हांसिल करने में बिल्कुल भी सफल नहीं हो सकी।

इस मैच में आॅस्ट्रेलिया को सबसे अधिक पैनल्टी काॅर्नर  मौके मिले और टीम की खिलाड़ियों ने लगभग हर मौके का फायदा उठाया गया। अंततः भारतीय टीम ने आॅस्ट्रेलिया की टीम के सामने अपने हथियार डाल दिये और आॅस्ट्रेलिया की टीम ने भारतीय टीम पर 6-1 गोल से जीत दर्ज कर ली।

Related News