Ind vs Pak: इस स्टार प्लेयर के बिना मैदान में उतरी टीम इंडिया, पाकिस्तान की पहली बैटिंग

नई दिल्ली: पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम ने आज शुक्रवार (10 अक्टूबर) को सिलहट में खेले जा रहे महिला टी20 एशिया कप-2022 के मुकाबले में भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला लिया है। भारतीय महिला टीम का ये इस टूर्नामेंट में चौथा मुकाबला है। इससे पहले उसने अपने सभी तीनों मैचों में जीत दर्ज की हैं। वहीं पाकिस्तान को अपने पिछले तीन मैचों में से दो में शिकस्त झेलना पड़ी है। उसे पिछले मैच में थाईलैंड की टीम ने हराया था। वहीं, भारत ने अपने पिछले तीन मैचों में श्रीलंका, यूएई और मलेशिया को हराया था। इस मैच में जीत दर्ज कर टीम इंडिया सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाना चाहेगी।

टीम इंडिया ने अपनी टीम में दो परिवर्तन किए हैं। किरण नवगिरे के स्थान पर कप्तान हरमनप्रीत कौर आई हैं। उन्होंने पिछले मुकाबले में आराम किया था। शेफाली वर्मा की वापसी नहीं हुई है। उन्हें बाहर ही रखा गया है। वहीं स्नेह राणा के स्थान पर राधा यादव को टीम में शामिल किया गया है। शेफाली वर्मा अपनी तूफानी बैटिंग के लिए जानी जाती हैं। किन्तु, हालिया समय में उनका बल्ला शांत रहा है। वह अपने चिर परिचित अंदाज में बैटिंग नहीं कर पा रही हैं।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11 भारत- हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मांधना, एस। मेघना, जेमिमा रोड्रिग्स, दयालान हेमलता, ऋचा घोष (विकेटकीपर), पूजा वस्त्राकर, दीप्ति शर्मा, राधा यादव, रेणुका सिंह, राजेश्वर गायकवाड़।

पाकिस्तान- बिस्माह महारूफ (कप्तान), सिदरा अमीन, निदा दार, आयशा नसीम, आलिया रियाज, ओमामि सोहेल, एमान अनवर, सादिया इकबाल, तुबा हसन, नासरा संधू।

आखिर क्या सोचकर ज़ाहिर खान ने किया था 'नक़ल बॉल' का अविष्कार

यूथ क्लब द्वारा दौड़ प्रतियोगिता हुई आयोजित, इन खिलाड़ियों ने मारी बाजी

Ind Vs SA: क्या संजू की एक 'गलती' के कारण जीतते-जीतते हार गई टीम इंडिया ?

 

Related News