2nd ODI : INDvsENG,'कटक जीता, सीरीज जीती'

भारत क्रिकेट टीम ने सीरीज का दूसरा वनडे मैच इंग्लैंड से 15 रन से जीत लिया। 382 रन के टारगेट का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम 50 ओवरों में 8 विकेट 366 पर रन ही बना पाई। इससे पहले युवराज और धोनी की शानदार इनिंग के दम पर भारत ने 50 ओवरों में 6 विकेट पर 381 रन बनाए और मेहमान टीम को जीत के लिए 382 रन का टारगेट दिया.

कैसे गिरे इंग्लैंड के विकेट...

- इंग्लैंड को पहला झटका 3.5 ओवर में एलेक्स हेल्स (14) के रूप में लगा। बुमराह की बॉल पर धोनी ने उनका कैच लिया। - दूसरा विकेट जो रूट (54) का रहा। 20वें ओवर में फिफ्टी पूरी करने के बाद वे अश्विन की बॉल पर विराट के हाथों कैच आउट हो गए। - रवींद्र जडेजा ने 26.1 ओवर में इंग्लैंड को तीसरा झटका दिया। उन्होंने जेसन रॉय (82) को बोल्ड कर दिया। - अगले ही ओवर में अश्विन ने मेहमान टीम का चौथा विकेट ले लिया। उन्होंने बेन स्टोक्स (1) को बोल्ड कर दिया। - अश्विन ने ही जोस बटलर (10) को आउट कर इंग्लैंड को पांचवा झटका दिया। धोनी ने उन्हें स्टंप कर दिया। - छठा विकेट मोईन अली (55) का रहा। वे 43.3 ओवर में भुवनेश्वर कुमार की बॉल पर बोल्ड हो गए। - सातवां विकेट क्रिस वोक्स (5) का रहा। उन्हें 44.2 ओवर में जसप्रीत बुमराह ने बोल्ड कर दिया। इंग्लैंड के लिए लगी चार फिफ्टी - इस मैच में इंग्लैंड के लिए जेसन रॉय (82), जो रूट (54), मोईन अली (55) और कप्तान इयान मोर्गन ने फिफ्टी लगाई। - जेसन रॉय 73 बॉल पर 82 रन बनाकर आउट हुए। अपनी इनिंग में उन्होंने 9 चौके और 2 सिक्स भी लगाए। - वहीं रूट 54 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अपने 50 रन 53 बॉल पर पूरे किए थे। अपनी इनिंग में उन्होंने 8 चौके भी लगाए। - मोईन अली 43 बॉल पर 55 रन बनाकर आउट हुए। इस दौरान उन्होंने 6 चौके भी लगाए।  -अब मैच में ऐसी स्थिति बन गई है की कप्तान ओइन मॉर्गन को अपने शतक के लिए चार रनों की दरकार है।   -48 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर इंग्लैंड के 349 रन बन चुके है।    -इंग्लैंड के कप्तान ओइन मॉर्गन ने भी 80 बोलो पर अपना शतक पूरा कर लिया है।   -  इंग्लैंड के कप्तान ओइन मॉर्गन को भी भरातीय बॉलर जसप्रीत भूमरा ने 102 पर आउट कर दिया है।     - अब मैच पूरी तरह से भारत की झोली में गिरता नजर आ रहे है.  -49 ओवर में इंग्लैंड की टीम ने 8 विकेट के नुकसान पर 360 रन बना लिए है। - इस तरह से भारत ने इंग्लैंड को 15 रनों से हरा दिया है.      -इस तरह से इंग्लैंड की पूरी टीम ने 50 ओवर में 8 विकेट पर 366 रन बनाए व भारत की जीत हुई.   

Related News