INDvsSL- भारत का सीरीज पर कब्ज़ा, धवन ने जड़ा शतक

भारत ने श्रीलंका के खिलाफ वन-डे सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच में जीत दर्ज करके सीरीज अपने नाम कर ली है. विशाखापट्टनम में खेले गए इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला लिया था. श्रीलंका टीम 215 रन पर आल आउट हो गयी थी. भारत ने 32.1 ओवर में आठ विकेट से जीत दर्ज की है. इस मैच में शिखर धवन ने अपना शतक पूरा किया.

भारत ने इस सीरीज में 2-1 से जीत दर्ज करके वन-डे क्रिकेट में शीर्ष स्थान बना लिया है. आज के मैच में भारतीय खिलाड़ी शिखर धवन ने 85 गेंदों में दो छक्कों और 13 चौके की मदद से 100 रन बनाए. दिनेश कार्तिक ने 31 गेंदों पर 26 रन बनाए जिसमे उन्होंने चार चौके लगाए. रोहित शर्मा ने 14 गेंदों पर 7 रन बनाए जिसमे उन्होंने एक चौका लगाया. श्रेयस इयर ने 63 गेंदों पर 65 रन बनाए जिसमे उन्होंने 8 चौके और एक छक्का लगाया.

बता दे कि श्रीलंका के खिलाड़ी दनुष्का ने 13 रन, उपुल थरंगा ने 95 रन, थिसारा परेरा ने 6 रन, एंजेलो मैथ्‍यूज ने 17 रन, सचिथ पथिराना ने 7 रन बनाए.

श्रीलंका टी-20 टीम में मलिंगा को नहीं किया शामिल

रोहित ने अपनी कामयाबी का श्रेय इस शख्स को दिया

तीन डबल सेंचुरी जड़ने के बाद हिटमैन ने कही ये बात

 

Related News