भारत का स्पेन से होगा डेविस कप के वर्ल्ड ग्रुप प्ले ऑफ़ में मुकाबला

भारत को डेविस कप टेनिस वर्ल्ड ग्रुप प्ले ऑफ मुकाबले में घरेलू सरजमीं पर यूरोप की शीर्ष टीमों में से एक स्पेन से भिड़ना होगा. अंतरराष्ट्रीय टेनिस महासंघ ने ड्रॉ में इसकी घोषणा की. भारत ने एशिया-ओशियाना ग्रुप एक दूसरे दौर के मुकाबले में दक्षिण कोरिया को 4-1 से हराया था जबकि स्पेन ने यूरोप-अफ्रीका क्षेत्रीय मुकाबले में रोमानिया को इसी अंतर से मात दी थी

दक्षिण कोरिया के खिलाफ चोटिल सोमदेव देववर्मन और युकी भांबरी की गैरमौजूदगी में भारत ने पदार्पण कर रहे रामकुमार रामनाथन और साकेत माइनेनी को महान युगल खिलाड़ी लिएंडर पेस और रोहन बोपन्ना के साथ चंडीगढ़ में हुए मुकाबले में उतारा था.

वर्ल्ड रैंकिंग में 15वें नंबर के खिलाड़ी रोबर्ट बतिस्ता आगुत और 21वें नंबर के खिलाड़ी फेलिसियानो लोपेज स्पेन की चुनौती की अगुआई करेंगे. डबल्स में 56वीं रैंकिंग के खिलाड़ी पाब्लो कारेनो बुस्ता और 19वें रैंक के मार्क लोपेज टीम के अन्य सदस्य होंगे.

Related News