भारतीय बाजार में जल्द लांच होगी स्कोडा की आॅक्टेविया वीआरएस

कार निर्माता कंपनी स्कोडा अपनी नयी आॅक्टेविया वीआरएस कार को भारतीय बाजार में लांच करने की तैयारी कर रहा है. एक विश्वसनीय सूत्र की मानें तो शेजोस्लोवाकिया की कंपनी स्कोडा जल्द ही आॅक्टेविया वीआरएस को भारत में लॉन्च कर सकती है.

आॅक्टेविया वीआरएस प्रीमियम सेडान स्कोडा की हाई परफॉर्मेंस वर्जन कार होगी. यह कार भारत में जिस मोटर के साथ आएगी वह 210 बीएचपी की ताकत जेनरेट करेगा. इंटरनेशनल मार्केट में आॅक्टेविया वीआरएस में 2.0 लीटर टबोचार्ज पेट्रोल इंजन लगाया गया है जो कि 210 बीएचपी की ताकत के साथ 350 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करेगा.

इसमें 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड डीएसजी आॅटो गियरबॉक्स दिया जा सकता है। यह कार 0-100km/h की स्पीड महज़ 6.8 सेकंड में कैप्चर कर लेगी.

Related News