टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में भारत की होगी बड़ी भूमिका

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा शुरू किया गया "डिजिटल इंडिया" कैंपेन लगातार तरक्की की तरफ अग्रसर है. और इसको देखते हुए ही यह भी उम्मीद जताई जा रही है कि टेक्नोलॉजी को आगे बढ़ाये जाने को लेकर भारत एक बड़ी भूमिका निभाने वाला है. इस बारे में गूगल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुंदर पिचाई ने यह कहा है कि भारत के पास टेक्नोलॉजी को आगे ले जाने की क्षमता है. इसके साथ ही पिचाई ने प्रोद्योगिकी और नवोन्मेषण को भारत में एक नए मुकाम पर ले जाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ भी की. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि यदि टेक्नोलॉजी में अधिक तेजी से विकास को अंजाम दिया जाता है तो यह ना केवल भारत बल्कि विश्व के लिए एक बहुत ही अच्छी खबर साबित हो सकती है.

भारत की भी सराहना करते हुए उन्होंने यह कहा है कि टेक्नोलॉजी और भारत को लेकर में इसलिए रोमांचित नहीं हुँ क्योकि मैं भारत में पला-बढ़ा हुँ बल्कि में यह बात जनता हुँ कि भारत एक बहुत बड़ा प्लेटफॉर्म साबित हो सकता है और इसलिए यह आगे बहुत अहम भूमिका निभा सकता है. मोदी के अभियान डिजिटल इंडिया को देखते हुए उन्होंने यह कहा है कि यह एक बहुत ही अच्छा अभियान है और टेक्नोलॉजी को लेकर यह फायदेमंद साबित हो सकता है.

Related News