ऑस्ट्रेलियन ओपन युगल मुकाबलों में भारत को उम्मीद

नई दिल्ली : टेनिस जगत में हमेशा से ही भारत ने युगल मुकाबलों में अपना परचम लहराया है. सोमवार से शुरू होने वाले पहले ग्रैंड स्लैम-ऑस्ट्रेलियन ओपन में भी भारत का प्रयास युगल मुकाबलों में मिली कामयाबी दोहराने की होगी. भारत की टेनिस सनसनी सानिया मिर्जा, महेश भूपति, लिएंडर पेस के साथ-साथ पूरब राजा भी ऑस्ट्रेलियन ओपन के युगल में खेलते दिखाई देंगे.

एकल मुकाबलों में भारत की ओर से इकलौती चुनौती युकी भांबरी पेश करेंगे. उनका पहला मुकाबला चेक गणराज्य के थॉमस बर्डिच से होगा. मालूम हो की ये वही थॉमस है जिन्होंने ने 2010 में विबंलडन के फाइनल में अपनी जगह पक्की की थी.

भांबरी को उन्हें हराने के लिए खूब पसीना बहाना पद सकता है. वही दूसरी ओर युगल मुकाबलों में भारत को काफी मजबूत बताया जा रहा है. हलाकि आपको बता दे की मिश्रित युगल का ड्रॉ अभी तक नहीं निकाला गया है.

Related News