वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी करेगा भारत

बीसीसीआई की एक विशेष जनरल मीटिंग के बाद जानकारी देते हुए एक अधिकारी ने बताया कि भारत साल 2021 में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी और 2023 में होने वाले वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप की मेजबानी करेगा. ये पहला मौका होगा जब एक के बाद एक आईसीसी के दो बड़े टूर्नामेंट्स का आयोजन भारत में होगा. गौरतलब है कि इससे पहले भी भारत साल 1987, 1996 और 2011 में वनडे वर्ल्ड कप की मेजबानी कर चुका है.

साल 2011 में हुए वर्ल्ड कप में भारत ने शानदार खेल का प्रदर्शन कर 28 साल बाद वर्ल्ड कप का ख़िताब अपने नाम किया था. भारत ने 2011 का वर्ल्ड कप पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में जीता था. इस टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को 6 विकेट से पटखनी दे देश को एक और क्रिकेट वर्ल्ड कप की सौगात दी थी. भारत 2023 वर्ल्डकप के अलावा 2021 में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी भी करेगा.

आपको बता दें कि इस साल इंग्लैंड में हुई चैम्पियंस ट्रॉफी मुकाबले में भारत दुसरे पायदान पर रहा था. जहां उसे अपने फाइनल मुकाबले में चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के हाथों हार झेलनी पड़ी थी.

 

सरकार चाहे तो हो सकती है भारत-पाक सीरीज- BCCI अधिकारी

मिया ने कहा WWE को फेक

विरूष्का की शादी के हुए सारे इंतज़ाम

WWE में दिन भर की बड़ी ख़बरों का लेखाजोखा

 

Related News