परवान चढ़ी भारत-अफ़ग़ान की दोस्ती, निशाने पर पाकिस्तान

नई दिल्ली : भारत और अफगानिस्तान की दोस्ती ओर अधिक परवान चढ़ने लगी है। भारत ने जहां अफगानिस्तान को सैन्य तथा अन्य तरह की मदद का भरोसा दिया है वहीं आतंकवाद के मुद्दे पर भी अफगानिस्तान ने भारत के साथ सुर मिलाकर पाकिस्तान को चेतावनी दी है। बीते दिन ही भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अफगान के राष्ट्रपति मोहम्मद अशरफ गनी ने मुलाकात कर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।

दोनों ने न केवल बढ़ते आतंकवाद पर चिंता व्यक्त की है वहीं पाकिस्तान से भी यह कहा गया है कि वह आतंकियों को प्रश्रय देना बंद कर देवे। फिलहाल यह जानकारी जरूर मिली है कि दोनों देश मिलकर अब पाकिस्तान को जवाब देने पर विचार कर रहे है। गौरतलब है कि पहले भी अफगानिस्तान ने भारत के साथ मिलकर पाकिस्तान में पनप रहे आतंकवाद के खिलाफ नाराजगी व्यक्त की थी।

वित्तीय मदद का वादा 

मोदी और गनी के बीच हुई मुलाकात के दौरान भारत ने अफगानिस्तान को 6600 करोड रूपये की अतिरिक्त वित्तीय मदद का वादा किया है। इसके साथ ही भारत की ओर से अफगानिस्तान में दवाईयों की भी किल्लत को खत्म करने के लिये कहा गया है। भारत ने अफगानिस्तान को सैन्य सहायता मुहैया कराने का भी भरोसा दिया है।

Related News