भारत में बढ़ेगी टेबलेट्स की सबसे ज्यादा मांग

नई दिल्ली। एशिया के चार सबसे बड़े ग्राहक देशों में भारत सबसे बड़ा बाजार बन कर उभर रहा है। पूरे एशिया पैसिफिक रीजन में भारत में ही टेबलेट्स की सबसे ज्यादा मांग बढ़ेगी। एशिया पैसिफिक एंड जापान रीजन में इस साल टेबलेट्स की मांग 32 फीसदी रहने वाली, जबकि पिछले साल यह 47 फीसदी थी। 
 
इंटेल के डायरेक्टर फोर सॉफ्टवेयर एंड सर्विसेज ग्रुप, नरेन्द्र भंडारी ने कहा कि, इस कुल मांग में 59 फीसदी हिस्सा भारत, इंडोनेशिया, जापान तथा ऑस्ट्रेलिया इन चार देशों का रहेगा। उन्होनें ने कहा कि करीब 200 मिलियन मिडिल क्लास परिवार मजबूत ग्राहक के रूप में उभर रहे हैं। इसमें 2 इन 1 टेबलेट्स की मांग सबसे ज्यादा बढ़ेगी। 
 

भंडारी का कहना है कि 2 इन 1 टेबलेट्स बनाने के लिए टेबलेट बनाने वाली ग्लोबल कंपनियों जैसे एसर, डेल, एचपी, लेनोवो तथा पेनासोनिक जैसी कंपनियों से इंटेल चिप काम लेने के लिए बातचीत की जा रही है ताकी ये टेबलेट्स 10 हजार रूपए तक की कीमत में उपलब्ध कराए जा सकें          

Related News