भारत भी करेगा 27 से 29 सितम्बर में MWC जैसा आयोजन

बार्सिलोना में हुए वार्षिक उत्सव के बारे में तो अपने सुना होगा COAI ( सेल्यूलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया) के डायरेक्टर जरनल राजन एस. मैथूज ने बताया है  कि भारत में भी बार्सिलोना के वार्षिक उत्सव (MWC) के जैसा मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस भारत में भी 27  से 29 सितम्बर तक होगा. इस आयोजन को सफल बनाने के लिए छह महीने पहले से ही तैयारी चल रही है. 

इस आयोजन के लिए दिल्ली शहर को चुना गया है, जिसमे दुनिया के 8 प्रमुख देशो  के भाग लेने की उम्मीद बताई जा रही है. 

इस कार्यक्रम का आयोजन दूर संचार विभाग और इलेक्ट्रॉनिक्स एव सुचना प्रौधिगिकी के सहयोग से दूरसंचार उधोग संगठन, सेल्यूलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के द्वारा आयोजित किया जायेगा. अब देखना ये है कि इस आयोजन में देश की किन तमाम कंपनियों को बुलाया जा रहा है. 

निचे दी हुई स्टोरी जरूर पढ़े और कमेंट बॉक्स में कमेंट कर प्रोत्साहित करे आगे बेहतर सूचनाओ के किये बने रहे एव स्टोरी शेयर करे.

Vivo V5 Plus IPL एडिशन, आज से फ्लिपकार्ट पर 25990 रुपए मे मिलेगा

Huawei Y5 2017 नया स्मार्टफोन लॉन्च

जल्द ही एप्पल भारतीय बाजार में उतारेगा अपना रेड वर्जन

Micromax Dual 5 की बिक्री शुरू, यहाँ से ख़रीदे !

 

 

Related News