रियो ओलंपिक में 10 से ज्यादा पदक जीतने का लक्ष्य : खेल मंत्री

नई दिल्ली : इस बार रियो ओलंपिक खेलों में 10 से ज्यादा पदक हासिल करने का लक्ष्य तय किया गया है और इस संबंध में ‘टार्गेट ओलंपिक पोडियम’ योजना बनाई गई है.इस बार सबसे बड़ा भारतीय खिलाडियों का दल रियो ओलंपिक में हिस्सा लेगा.

खेल मंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने कहा कि रियो ओलंपिक खेलों में 10 से ज्यादा पदक हासिल करने का लक्ष्य रखा गया है. उन्होंने कहा कि उचित उम्मीदवारों के चयन सहित योजना की कार्यान्वयन आदि के लिए सांसद अनुराग ठाकुर की अध्यक्षता में एक समिति बनाई गई है.

सोनोवाल ने बताया कि पदक जीतने वाले 110 एथलीटों की एक सूची तैयार की गई है जिनमें से 76 ने रियो ओलंपिक के लिए क्वालिफाई कर लिया है.

Related News