टी20 में अपनी साख बचाने उतरेगी टीम इण्डिया

रांची : आज भारतीय क्रिकेट टीम रांची में श्रीलंका से खेले जाने वाले दूसरे टी20 मुकाबले में जीत के इरादे से उतरेगी. आपको बता दे की तीन मैचों की सीरीज में भारत 1-0 से पिछड़ रहा है. आपको बता दे कि पहले टी20 मुकाबले में भारत अनुभवहीन श्रीलंका टीम से हार गया था. और आज टीम इण्डिया बदला लेने के इरादे से उतरेगी. भारतीय टीम की सबसे बड़ी चिंता उसके टॉप ऑर्डर के लगातार ख़राब प्रदर्शन होगी. जहा बात की जाए पिछले मैच की तो उसका कोई भी खिलाडी बड़ी पारी नहीं खेल सका. और श्रीलंकन गेंदबाजी के आगे जूझता दिखा.

टीम स्टार बल्लेबाज और फॉर्म में चला रहे विराट कोहली के बिन ही इस टी20 सीरीज को खेल रही है. जो कि चिंता का विषय है. ऐसे में टीम इण्डिया के किसी बल्लेबाज को अपनी पारी को टिक्कर आखिर तक खेलना होगा. वही श्रीलंका टीम एक अच्छे फॉर्म में दिखाई दे रही है. पिछले मैच में उसके युवा गेंदबाजों कासुन रंजीता, दुष्मंता चामीरा और दासुन सनाका ने बेहतरीन गेंदबाजी से बता दिया है की वे आगे भी भरतीय टीम के लिए मुसीबत बन सकते है. वही टीम इण्डिया के लीये सबसे बड़ी जिम्मेदारी टी20 रैंकिंग में अपने नंबर 1 के ताज को बचाने की होगी. आज मैच रांची के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम पर शाम 7.30 बजे से खेल जायेगा.

टीमें : भारत : एम एस धोनी (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, सुरेश रैना, युवराज सिंह, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमरा, पवन नेगी, आशीष नेहरा, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार और हरभजन सिंह.

श्रीलंका : दिनेश चांदीमल (कप्तान), दुष्मंता चामीरा, निरोशन डिकवेला, तिलकरत्ने दिलशान, बिनुरा फर्नांडो, दिलहारा फर्नांडो, असेला गुणरत्ने, धनुष्का गुणतिलका, चमारा कापूगेदारा, तिसारा परेरा, सीकुगे प्रसन्ना, कासुन रजीता, सचित्रा सेनानायके, दासुन सनाका, मिलिंदा सिरिवर्धना, जाफरी वेंडरसे.

Related News