India vs England : पुजारा का नाबाद शतक, भारत को मिली केवल 27 रन की बढ़त

नई दिल्ली : भारत और इंग्लैंड के बीच साउथम्पटन में चौथा टेस्ट मैच खेला जा रहा है, जिसका दूसरा दिन का खेल कल ख़त्म हो गया. भारतीय टीम ने कल अपनी पारी के दौरान बल्लेबाज़ी करते हुए 273 रन बनाए और मात्र  27 रन की लीड बनाई. इन रनों में सबसे ज्यादा योगदान चेतेश्वर पुजारा का रहा जिन्होंने नाबाद 132 रन बनाए. बाकी भारत के सभी बल्लेबाज यहां नाकाम ही रहे.

india vs England : भारतीय गेंदबाज़ो का कमाल इंग्लैंड 246 रन पर ऑल आउट

भारत की पारी को देखा जाए तो कोई भी बल्लेबाज़ कुछ खास नहीं कर पाया. चेतेश्वर पुजारा के अलावा कप्तान कोहली ने 46 रनों की पारी खेली बाकी सभी बल्लेबाज़ फ्लॉप साबित हुए. भारत ने अपना आखिरी विकेट जसप्रीत बुमराह के रूप में गवाया. विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत ने भी टीम को निराश किया वह यहाँ शून्य पर ही आउट हो गए.

ASIA CUP 2018: भारतीय टीम में शामिल हो सकते है यह चेहरे

दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में 6 रन बिना किसी विकेट के नुकसान पर बना लिए थे. इंग्लैंड की ओर से बल्लेबाजी करने आए एलिस्टर कूक (2) और कीटोन जेनिंग्स (4) रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है. इंग्लैंड की ओर से मोईन अली ने सर्वाधिक 5 विकेट  अपने नाम किए. स्टुअर्ट ब्रॉड को 3, जबकि सैम कुरेन-बेन स्टोक्स को 1-1 विकेट मिला.

खबरे और भी...

भारत बनाम इंग्लैंड: शुरुआती झटकों के बाद संभला भारत, स्कोर 155 पर 3

INDIA VS ENGLAND 4TH TEST: दूसरे दिन का खेल शुरू भारत ने गवाया पहला विकेट

इंग्लैंड के इस खिलाड़ी ने उठाए टीम पर सवाल

Related News