india vs england : इंग्लैंड ने पहले दिन बनाए 7 विकेट खोकर 198 रन

नई दिल्ली : भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की सीरीज़ का आखिरी मैच ओवल में खेला जा रहा है. इस मैच में टॉस जीतकर इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने पहले दिन अपने विकेट बचा कर खेलने पर ज्यादा ध्यान दिया. इंग्लैंड इसमें पहले दो सत्र तक कामयाब तो हो गया. लेकिन जैसे ही मैच का तीसरा सत्र शुरू हुआ. भारत के गेंदबाजों ने मैच में जोरदार वापसी की.

दो सत्र तक इंग्लैंड ने अपना स्कोर एक विकेट पर 133 रन बना लिए था. इसके बाद इंग्लैंड के विकेट गिरने का सिलसिला जो शुरू हुआ तो वह चलता ही गया इंग्लैंड के बल्लेबाज़ तू चल मैं आया की तरह पवेलियन लौटते गए और दिन का खेल खत्म होते होते इंग्लैंड का स्कोर 7 विकेट के नुकसान पर 198 रन हो गया था. 

मैच में भारत के लिए  ईशांत शर्मा ने तीन, रवींद्र जडेजा ने दो और जसप्रीत बुमराह ने दो विकेट लिए.  इंग्लैंड के लिए  केटन जेनिंग्स ने 23, बेन स्टोक्स ने 11, जोस बटलर ने 11 और आदिल राशिद ने 4 रन बनाए. सबसे ज्यादा रन एलिस्टर कुक ने (71) बनाए. उनके बाद मोईन अली के 50 रन बनाए. बता दें कि इंग्लैंड के कप्तान जो रूट, जॉनी बेयरस्टॉ और सैम कुरैन बिना खता खोले ही चलते बने.

खबरे और भी... 

कौन हैं हनुमा विहारी जिसने बनाई कप्तान विराट के दिल में जगह

जानें सचिन तेंदुलकर की बेटी क्यों हो रही सोशल मीडिया पर वायरल

india vs england : पांचवे टेस्ट में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर बल्लेबाज़ी चुनी

भारत ने वर्ल्ड शूटिंग चैंपियनशिप में भी जीते 2 गोल्ड, महिला टीम ने बनाया रिकॉर्ड

US Open 2018: सेरेना विलियम्स पहुंची फाइनल में

Related News