IND vs AUS : कल से शुरू होगा T-20 का रोमांच

सिडनी : आस्ट्रेलिया के कार्यवाहक कोच माइकल डि वेनुतो ने अपने खिलाड़ियों को 26 जनवरी से भारत के खिलाफ शुरू हो रही T-20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला में अपना स्वाभाविक खेल खेलने और विश्व ट्वेंटी20 की टीम के चयन के बारे में ज्यादा न सोचने को कहा है. आप को बता दें कि डेरेन लीमैन के बीमार होने के कारण बल्लेबाजी मेंटर डि वेनुतो को कार्यवाहक कोच की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

डि वेनुतो ने कहा कि ‘‘बेशक इस श्रृंखला के अंत में विश्व T-20 की टीम का चयन किया जाना है. और आप सिर्फ 15 लोगों को चुन सकते हैं इसलिए हम खिलाड़ियों को मौका देकर खुद को साबित करने का मौका देना चाहते हैं. उन्होंने कहा, ‘‘अगर वे विश्व कप के बारे में सोचते हैं तो उनके मन में डर आ सकता है. उन्हें उसी तरह खेलना होगा जैसा अभी खेल रहे हैं.''

आप को बता दें कि  T-20 सीरीज का पहला मैच कल मंगलवार को दोपहर 1 बजे से खेला जाएगा. भारत इस सीरीज के जरिए वनडे में मिली हार का बदला चुकाना चाहेगा.

Related News