टीम इंडिया ने दिया इंग्लैंड को 382 रनों का लक्ष्य

कटक : गुरूवार को यहां खेले जा रहे तीन मैचों की श्रृंखला के दूसरे वन डे में टीम इंडिया ने मेहमान टीम इंग्लैंड को 382 रनों का लक्ष्य दिया है। टीम इंडिया टाॅस हार गई थी और इसके बाद पहले बल्लेबाजी के लिये मैदान में उतरी टीम इंडिया ने 6 विकेट खोकर 381 रन बना लिये।

भारत की तरफ से युवराज सिंह, महेन्द्र सिंह धोनी, केदार जाधव और हार्दिक पांड्या ने जहां बेहतर पारी खेली वहीं कप्तान विराट कोहली कुछ खास नहीं कर सके। युवी ने जहां 150 रन बनाये तो वहीं धोनी ने भी 134 रन ठोंके जबकि पांड्या ने अपनी टीम को 19 रनों का नाबाद योगदान दिया। इसके अलावा केदार ने भी 22 रन बनाकर अपनी चमक दिखाई।

युवराज और धोनी ने चौथे विकेट के लिये आतिशी पारी खेलते हुये 256 रनों की साझेदारी की। इंग्लैंड की टीम की तरफ से क्रिस वोक्स ने जहां 4 विकेट झटके तो वहीं लियाम प्लंकेट ने भी 2 विकेट चटकाये। टीम इंडिया ने उमेश यादव के स्थान पर भुवनेश्वर कुमार को शामिल किया है।

 

Related News