भारत नेपाल से लगी अपनी सीमा पर सुरक्षा बंदोबस्त को और बढ़ाएगा

नई दिल्ली. भारत ने निर्णय लिया है की वह नेपाल से लगी अपनी सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था को और चाक चौकंद करेगा. भारत के गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने एक महत्वपूर्ण बैठक में कहा की हमने भारत व नेपाल की लगती हुई सीमा जो की 1,751 किलोमीटर लंबी है. उसका विस्तृत रूप से जायजा लिया है. तथा हम जल्द ही इसके लिए आने वाले छह माह में भारत-नेपाल सीमा पर वहां के ख़ुफ़िया तंत्रो के अलावा सीमा पर सुरक्षा बढ़ाने को लेकर कारगर उपाय किये जाएंगे.

गृह मंत्रालय का कहना है की इस सीमा पर बहुत सी भारत विरोधी गतिविधिया संचालित हो रही है जैसे की मादक पदार्थो की धड़ल्ले से तस्करी, जेहादी लोगो की आवाजाही व इसके साथ साथ भारतीय जाली नोटों का सीमा पर धड़ल्ले से तस्करी शामिल है. सरकार इस पर गंभीरता से विचार कर रही है.  

Related News