26 जनवरी पर 10 देशों के पीएम होंगे मुख्य अतिथि

अगले साल के गणतंत्र दिवस पर 10 देशों के प्रधानमंत्रियों शामिल हो सकते हैं. भारत ने 26 जनवरी 2018 की परेड में शामिल होने के लिए आसियान देशों के प्रधानमंत्रियों को आमंत्रित किया है. आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक वियतनाम और सिंगापुर के प्रधानमंत्रियों ने इस कार्यक्रम में शिरकत करने की हामी भर दी है और मलेशिया के पीएम के भी शामिल होने की संभावनाएं हैं.

आने वाले हफ्तों में अन्य आसियान देशों के प्रमुखों के शामिल होने को लेकर स्थिति साफ हो जाएगी. यह पहली बार होगा कि गणतंत्र दिवस की परेड पर एक के बजाय कई देशों के प्रमुख मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे.

पीएम मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद भारत ने आसियान देशों के साथ सिक्युरिटी और डिफेंस रिश्तों को मजूबती देने पर फोकस रखा है। पीएम मोदी ने ही आसियान देशों के साथ संबंध मजबूत करने के लिए पहले की लुक ईस्ट (पूर्व की ओर देखो) नीति को ऐक्ट ईस्ट पॉलिसी में बदला था. इसी पॉलिसी को आगे बढ़ाने के मकसद से सरकार ने आसियान के सभी 10 सदस्य देशों के प्रमुखों को 26 जनवरी को होने वाली परेड के लिए आमंत्रित किया है.

खुशखबरी : रेलवे का कर्मचारियों को तोहफा

11 बच्चों की मौत से फैली सनसनी

प्रभु की एच1बी और एल1 वीजा मुद्दे पर अमेरिका से बात

 

Related News