सुखोई को उतारकर भारत ने चीन को दिखाई ताकत

नई दिल्ली : भारत ने सुखोई विमान को उतारकर एक बार फिर चीन को अपनी सैन्य ताकत दिखाई है। गरूवार को भारत ने अगरतला एयरपोर्ट पर लड़ाकू जेट विमान सुखोई को उतारा। हालांकि बाद में विमान को उड़ा लिया गया, लेकिन इससे चीन को यह समझा दिया गया है कि वह भारत को किसी भी तरह से कम नहीं आंके। गौरतलब है कि चीन भारत को चाहे जब आंखे दिखाता रहता है, लेकिन भारत ने भी चीन को हर समय करारा जवाब दिया है।

इसी श्रृंखला में गुरूवार को भारत ने पहली बार लड़ाकू विमान सुखोई को अगरतला के नागरिक हवाई अड्डे पर उतारा। सूत्रों की यदि माने तो चीन जिस तरह से भारत को आंखे दिखाता है, उसी का जवाब देने के लिये  भारत ने लड़ाकू सुखोई को उतारा था। लेकिन प्रशासन ने इसे सामान्य प्रक्रिया करार दिया है।

इधर हवाई अड्डे के निदेशक एसडी बर्मन का कहना है कि सामान्य प्रक्रिया के तहत ही विमान को अड्डे पर उतारा गया था। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ग्रुप कैप्टन अमित महाजन ने बताया है कि शांति काल में सामान्य प्रशिक्षण गतिविधि का संचालन किया जाता है और इसके चलते ही विमान को उतारा गया।

भारत-अमेरिका ने उड़ाई चीन की नींद, किया संयुक्त अभ्यास

चीन एनएसजी की सदस्यता पर अपने रुख पर कायम

Related News