चीन जाकर सलमान खुर्शीद ने दी भारत को नसीहत

बीजिंग : चीन और भारत के मसले पर पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने कहा है कि भारत के मोस्ट वांटेड आतंकी और जैश ए मोहम्मद के प्रमुख मसूद अजहर पर लगाए गए प्रतिबंध के मामले पर संयुक्त राष्ट्र में चीन का समर्थन हासिल करने हेतु भारत को चीन के साथ चर्चा करनी होगी।

दरअसल वे चीन के चांग्शा शहर में आयोजित होने वाले कारोबारी समारोह के दौरान उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि उनका व्यवहार स्वार्थी नहीं था। इस हेतु उन्हें उदार होना होगा। उन्होंने कहा कि खुलकर बातचीत करने का सकारात्मक असर होगा। दूसरी ओर उन्होंने यह विश्वास दिलाया कि अजहर पर प्रतिबंध लग सकता है।

उनका मत था कि पठानकोट के आतंकी हमले में अजहर की संलिप्तता को लेकर उसे प्रतिबंध लगाने की जरूरत है। अजहर मसूद पर प्रतिबंध लगाने के मसले पर चीन की सहमति न देने पर  भारत ने  निराशा भी जताई है।

Related News