भारत-रूस ने तोड़ निकाला चीन की वन बेल्ट-वन रोड नीति का

नई दिल्ली. भारत चीन को लगातार हर मामले में कड़ी टक्कर दे रहा है. इस फेहरिस्त में चीन की वन बेल्ट वन रोड नीति के लिए भी तोड़ निकाल लिया गया है. भारत और रूस साथ मिलकर दोनों देशो के बीच 7200 किलोमीटर लंबा ग्रीन कॉरीडोर बनाने की तैयारी कर रहे है.

ग्रीन कॉरीडोर भारत और रूस की दोस्ती के 70 वर्ष पुरे होने के उपलक्ष्य में शुरू होगा. प्रस्तावित ग्रीन कॉरीडोर ईरान होते हुए भारत और रूस को एक साथ जोड़ेगा, जिससे भारत यूरोप से भी जुड़ जाएगा. मिली जानकारी के अनुसार, यह कॉरीडोर वास्तविकता के बेहद करीब है. इंटरनेशनल नार्थ साउथ ट्रांसपोर्टेशन 13 अप्रैल 2017 को भारत-रूस के 70वीं वर्षगांठ मनायेगा.

एक न्यूज एजेंसी के अनुसार, इस प्रोजेक्ट की बदौलत भारत और यूरेशिया के बीच व्यापार और परिवहन का खर्च कम हो जाएगा. इसके साथ ही यह आर्थिक तौर पर भी भारत के लिए काफी मददगार साबित होगा. इस प्रोजेक्ट में रेल, रोड और समुद्र तीनो हिस्सों का इस्तेमाल होगा. इसके सक्रिय होने से भारत, ईरान, रूस, मध्य एशिया और यूरोप के बाजारों में सामान आसानी से पहुंचेगा.

ये भी पढ़े 

 

हाइजेक ऑपरेशन के लिए एक हुए भारत और चीन

पाकिस्तान दोस्त चीन के लिए बनाएगा गधो की फौज

अमेरिका ने सीरिया मामले में कहा जरूरत पड़ी तो और हमले होंगे

 

Related News