भारत बना विश्व का तीसरा टेक स्टार्टअप केंद्र

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का स्टार्ट अप कार्यक्रम धीरे-धीरे असर दिखाने लगा है. देशवासी इस खबर पर गर्व कर सकते हैं कि भारत टेक्नोलॉजी स्टार्टअप की संख्या के दृष्टिकोण से दुनिया में तीसरे स्थान पर पहुँच गया है. बता दें कि भारत में 4200 स्टार्टअप हैं

उल्लेखनीय है कि थॉट आर्बिट्रेज रिसर्च इंस्टीट्यूट के सहयोग से किये गए उद्योग चैंबर एसोचैम के इस अध्ययन में यह बात सामने आई कि भारत में 4200 टेक्नोलॉजी स्टार्टअप हैं, जिनमें बेंगलुरु में सबसे ज्यादा टेक्नोलॉजी स्टार्टअप हैं. इसके बाद दिल्ली-एनसीआर और मुंबई का स्थान है.

जहाँ तक स्टार्टअप के लिए उभरते टेक्नोलॉजी उद्यमियों का सवाल है तो इस मामले में हैदराबाद और चेन्नई भी काफी लोकप्रिय हैं. वहीँ, विश्व स्तर के दर्जे का मामला है तो 47 हजार की संख्या के साथ अमेरिका पहले और 4500 के साथ ब्रिटेन दूसरे स्थान पर है जबकि भारत  4200 स्टार्टअप  के साथ तीसरे स्थान पर है.

यह कम्प्यूटर पढ़ सकेगा क्या चल रहा है आपके दिमा

Related News