भारत बन सकता है दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्‍यवस्‍था

मुंबई : भारत आने वाले 15 साल से भी कम समय में दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्‍यवस्‍था बन सकता है. नीति आयोग के उपाध्‍यक्ष अरविंद पनगढि़या ने शुक्रवार को आगे कहा कि अगले 15 साल के दौरान भारत की अर्थव्‍यवस्‍था के 8 लाख करोड़ डॉलर तक पहुंचने के आसार हैं. पनगढि़या ने स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित छठे आरके तलवार मेमोरियल लेक्‍चर के दौरान कहा कि 2003-04 से 2012-13 के दौरान रुपए में वास्‍तविक एप्रीसिएशन के चलते रियल डॉलर टर्म में भारत की वृद्धि दर 10 प्रतिशत सालाना रही है. इसी वृद्धि से हम अपनी अर्थव्यवस्था को 15 साल से भी कम समय में 8 लाख करोड़ डॉलर तक पंहुचा सकते हैं.

यदि भारत इस वृद्धि दर आगे बडता है तो वो जापान को पीछे छोड़ देगा, जो कि अभी दुनिया में तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्‍यवस्‍था है.उन्‍होंने कहा कि भारत के पास युवा जनसंख्‍या है इसलिए ग्रोथ में लेबर सोर्टेज कोई अड़चन नहीं होगी.और भारत आगे भी एक खुली और प्रतिस्‍पर्द्धी अर्थव्‍यवस्‍था बना रहेगा.

Related News