महिलाओं को राजनीति में महत्व देने वाले देशों में भारत शामिल

नई दिल्ली: अमेरिका द्वारा किए गए एक शोध में यह बात सामने आई है जिसमें भारत की राजनीति में महिलाओं के वर्चस्व की बात कही गई है। दरअसल अमेरिका के फैक्ट टैंक रिसर्च सेंटर ने एक सर्वे में कहा है कि विश्व के कई देश ऐसे हैं जिनमें कोई भी महिला नेता अभी तक उच्च पद पर आसीन नहीं हुई मगर भारत ऐसा देश हैं जहां पर राज्यपाल, प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति पद पर महिलाऐं चुनी गईं। ऐसे 79 देश रहे।

जिनमें भारत प्रमुख रहा। स्वाधीनता के 50 वर्षों में से 21 वर्ष ऐसे थे जिसमें महिलाओं ने कमान संभाली। इस रिसर्च के माध्यम से यह बात सामने आई कि भारत राजनीति में भी महिलाओं को प्राथमिकता दी जा रही है। इसका उद्देश्य नवंबर में अमेरिका में होने वाले चुनाव का विश्लेषण करना है।

इतना ही नहीं यह भी कहा गया है कि हिलेरी क्लिंटन अमेरिका में राष्ट्रपति बन जाती हैं तो फिर अमेरिका भी ऐसे देशों में शामिल हो जाएगा। गौरतलब है कि महिलाओं की राजनीति में अच्छी भागीदारी वाले देशों में बांग्लादेश और आयरलैंड भी शामिल हैं।

Related News