भारत में बढ़े एप्पल आइफोन के दाम

नई दिल्‍ली : भारत के आइफोन लवर्स को बड़ा झटका देते हुए ऐपल ने भारत में अपने सभी आइफोन्‍स की कीमतों में इज़ाफ़ा कर दिया है. सूत्रों  के अनुसार कंपनी ने अलग-अलग आइफोन की कीमतें 2500 तक बढ़ा दी है. कंपनी द्वारा कीमतें बढ़ाने के बाद अब 16 जीबी वाले आइफोन-6 प्‍लस की कीमत 65,000 रुपए हो जाएगी
 
वहीं 64 जीबी और 128 जीबी वाले वेरिएंट की कीमत क्रमश: 74,000 और 83,000 रुपए हो जाएगी.आइफोन 6 की शुरुआती कीमत 56,000 रुपए हो जाएगी वहीं इसके 64 जीबी और 128 जीबी वेरिएंट की कीमत क्रमश: 65,000 और 74,000 रुपए हो जाएगी. 8 जीबी वाले आइफोन 5सी की कीमत भी बढ़कर 33,500 रुपए हो जाएगी
 
वहीं 5एस के 16 जीबी वेरिएंट की कीमत बढ़कर 47,000 और 32 जीबी की कीमत बढ़कर 51,500 रुपए हो जाएगी. बताया जा रहा है कि बजट में एक्‍साइज ड्यूटी को 6 से बढ़ाकर 12.5 प्रतिशत करने की वजह से कंपनी को यह कीमतें बढ़ानी पड़ी हैं,जो की भारतीय बाजार के लिए काफी दुख की बात है .

Related News