उधर सेना ने जवाब दिया, इधर हॉकी टीम ने पाकिस्तान को हरा दिया

नई दिल्ली : जहा एक तरफ उरी हमले के बाद हर भारत में तरफ से पाकिस्तान पर चढ़ाई करने की मांगे उठ रही है और पाक को करारा जवाब देने के बारे में जोर दिया जा रहा है. वही दूसरी और भारतीय अंडर-18 हॉकी टीम ने अंडर-18 एशिया कप के सेमीफाइनल में अपनी चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को 3-1 से करारी हार का स्वाद चखाया. पाकिस्तान को हराकर टीम इंडिया ने इस टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया.

आपको मैच के स्कोर के बारे में जानकारी देते हुए चले कि सबसे पहले भारत के शिवम आनंद ने इस मैच का गोल करते हुए टीम इंडिया को 1 -0 से बढ़त दिलाई. हाफ टाइम से ठीक पहले भारत ने पेनाल्टी कॉर्नर का फायदा उठाते हुए दिलप्रीत सिंह के गोल कि बदौलत 2-0 की बढ़त बनाई.

दूसरे हाफ में निलम संजीप जेस ने पेनाल्टी कॉर्नर पर गोल दागते हुए टीम इंडिया को 3-0 की मजबूत बढ़त दिलाई . हालाँकि इस मैच के 63वें मिनट में पाकिस्तान को एक गोल करने में सफलता ज़रूर मिली लेकिन वह टीम इंडि से जीत नही सकी.

Related News