भारत का सबसे बड़ा निवेशक बन गया है माॅरीशस

मुम्बईः माॅरीशस के मंत्री ने बयान देते हुए कहा कि यहां पर जितनी भी पंजीकृत कंपनियां है सभी ने जनवरी 2003 से जुलाई 2016 के बीच भारत में लगभग 30 करोड़ डाॅलर निवेश किया है और यही सब देखते हुए माॅरीशस भारत में निवेश का सबसे बड़ा स्त्रोत बन गया है। 

माॅरीशस के वित्त एवं अर्थिक विकास मंत्री प्रवींद कुमार जगन्नाथ की तरफ से उद्योग मंडल सीआईआई ने कहा कि यह निवेश का आंकड़ा काफी अदभुत है। उन्होंने कहा कि उनके देश में फिलहाल स्मार्ट शहर तथा बंदरगाह विकास पर जोर है।

मंत्री ने भारतीय कंपनियों को उनके देश में नये औद्योगिक पार्क का लाभ उठाने को कहा। इसके साथ सीआईआई ने यह भी कहा कि माॅरीशस में भारत में भी अपना अच्छा निवेश किया है। इस दृष्टि से भारत की लगभग 8 कंपनियां माॅरीशस में काम कर रही हैं।

Related News